प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम आधारित फसल बीमा योजना में 51 जिलों में 5 क्लस्टरों में विभाजित किया गया है इसके अंतर्गत खरीफ की फसलें - बैंगन, प्याज, टमाटर, केला, पपीता, मिर्च एवं संतरा तथा रबी मौसम की फसले - आलू, टमाटर,बैगन,प्याज,पत्ता गोभी,हरी मटर, धनिया लहसुन,आम,अंगूर एवं अन्य अनार फसले शामिल है उक्त फसलो की बीमित राशि का 5% प्रीमियम कृषक द्वारा शेष प्रीमियम का 50:50 केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा वहन किया जाता है  Flash

  1.  ( PMFBY दिशा निर्देश देखने हेतु यहाँ क्लीक करे)  Flash
  2.  ( RWBCIS दिशा निर्देश देखने हेतु यहाँ क्लीक करे)  Flash

मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम केन्द्रों का डाटा 2016 से 2018 तक         

SKYMET